देश की दोनों बड़ी आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के नतीजे आ गए हैं। लेकिन इन दोनों में से किस पर दांव लगाना होगा फायदे का सौदा
जून तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय ग्रोथ 3.1 फीसदी रही है, जबकि इंफोसिस की डॉलर आय ग्रोथ 3.2 फीसदी रही है। टीसीएस की स्थिर करेंसी ग्रोथ 2 फीसदी रही है, जबकि इंफोसिस की स्थिर करेंसी ग्रोथ 2.7 फीसदी रही थी। जून तिमाही में टीसीएस का एबिट मार्जिन 23.4 फीसदी रहा है, जबकि इंफोसिस का एबिट मार्जिन 24.1 फीसदी रहा है।
टीसीएस के नतीजों में खास ये रहा कि कंपनी को उत्तरी अमेरिका में बीएफएसआई में कोई बड़ी डील नहीं हासिल हुई है। वहीं इंफोसिस के लिए लगातार 6 तिमाही से प्रति कर्मचारी आय में बढ़त देखने को मिली है। गाइडेंस की बात करें तो टीसीएस के लिए वित्त वर्ष 2018 में डील पाइपलाइन बेहतर नजर आ रही है, जबकि इंफोसिस ने डॉलर आय गाइडेंस बढ़ाया है।
Refer by-Moneycontrol
Comments
Post a Comment